Tuesday 25 December 2012

म्योर के वे दिन .....(8)

म्योर के वे दिन .....(8)

सन 1964 में डा अमरनाथ झा छात्रावास में एम एस सी भौतिक शास्त्र के विद्यार्थी के रूप में प्रवेश मिला । मार्च 1965 में परीक्षाएं प्रारभ हुईं । तैय्यारी अच्छी थी । पहली परीक्षा की रात को अच्छी तरह विषय को दोहरा कर रात्रि में 9 बजे ही बिस्तर पर लेट गया । सोचा यह था कि ठीक से लम्बी नींद लूँगा तो सुबह मस्तिष्क तरो ताज़ा रहेगा । परन्तु ऊपर वाले की मर्जी कुछ और थी । गलती यह हो गयी कि रात को खाने के स्थान पर एक दो संतरे ही खाए थे और पिछले एक दो दिन से रात को ऐसे ही चल रहा था । अब नींद आये भी तो कैसे । थोड़ी देर विषय को लेटे लेटे ही दोहराता रहा । देखते देखते रात्रि के 12 बज गए । अब चिंता सताने लगी । उठ कर कोरिडोर में आठ दस लगभग दौड़ने के बराबर चक्कर लगाए , यह सोच कर कि थकान से नीद आ जायेगी । परन्तु नींद एक दम गायब हो चुकी थी । 5 बजने वाले थे , आसमान में थोड़ी रोशनी होने लगी थी । 7 बजे से परीक्षा थी । अब उठ कर तैयार होने के अलावा कोई चारा नहीं था । सारी रात जागते जागते निकली थी । सब कुछ धुआं धुआं सा लग रहा था । परीक्षा के लिए जाते समय विषय के बारे में नहीं सोच पा रहा था , चिंता यह लगी थी की अब फेल हो जाऊँगा तो पिता जी इलाहाबाद पढने नहीं भेजेंगे , कही अलीगढ या आगरा में पढ़ाएंगे । बुजुर्गों का आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा हुई कि पर्चा मिलते ही स्मरण शक्ति साथ दे गयी , प्रश्न हल होते गए और परचा ख़ासा ठीक ठाक हो गया । छात्रावास लौटा तो अपनी ग़लती जान चुका था । सीधे मेस में जा कर भर पेट खान खाया और उसके बाद पूरे तीन घंटे सोया । बाद के पर्चों की रात को खाना न खाने की ग़लती को नहीं दोहराया । पहले पर्चे में 100 में से 85 तथा योग में 80 प्रतिशत अंक आये । थ्योरी के यह अंक कई वर्षों तक रिकार्ड की तरह रहे ।

मेरी सभी विद्यार्थियों को सलाह है कि इम्तिहान की रात को ज्यादा भोजन तो न करें , परन्तु खाली पेट न रहें वरना मेरी तरह मुसीबत में फस सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment