Sunday 21 October 2012

तालीम अधूरी है अभी


दफ़्न करना मुझे मदरसे की फुलवारी में
मेरी तालीम अधूरी है अभी

भीड़ है इतनी कि लड़ता है बदन से बदन
दिलों के बीच में दूरी है अभी

तू जानता है डगर फिर भी  इन अंधेरों में
एक चराग़ ज़रूरी है अभी

न  मिला है न मिलेगा उम्र भर तू  शायद
मिलने  की आस तो पूरी है अभी

Sunday 14 October 2012

दिल है एक आईना

सोच कर तोडना दिल है एक आईना
आईने टूट कर फिर से जुड़ते नहीं

गर न हो हौसला मत बढ़ाना क़दम

प्यार के रास्ते पीछे मुड़ते नहीं
जिनको लगता है  पागल हवाओं से डर   
आंधियों में परिंदे वो उड़ते नहीं
जिनके रिश्तों की  बुनियादें मजबूत्त हैं
वो शहर छोड़ने से बिछुड़ते नहीं

Monday 8 October 2012

ऐ सियाही रात की अब

क़श्ती भी हूँ साहिल भी हूँ
रस्ता भी हूँ मंज़िल हूँ मैं
मोहसिन भी हूँ क़ातिल भी हूँ
आसाँ भी हूँ मुश्किल हूँ मैं

जैसी भी थीं महफ़िलें
वैसे ही पहने है लिबास
मैय्यत में हूँ रोता हुआ
बारात में शामिल हूँ मैं

जी में आता है जला दूँ
दुश्मनों के आशियाँ
क्या करूँ मजबूर हूँ
बच्चे का नन्हा दिल हूँ में
उम्र भर जलने के बाद
पूछता है ये चराग़
ऐ सियाही रात की अब
क्या तेरे काबिल हूँ मैं ?

Sunday 7 October 2012

देश एक टूटता है

देश एक टूटता है
बटता है सूबों में

सूबों से शहरों में
शहरों से गाँवों में

गाँव से गलियों में
गलियां तब घुसती हैं
घर के गलियारों में
बंद दरवाजों में

खुद को भरे बाहों में
मन के अंधियारों में

एक अकेला आदमीं
.........................
देश दूर छूट गया
बुरी तरह टूट गया
आदमी से आदमी

ईमान मर गया है

आओ सुलगते दिल पर कुछ रोटियाँ पका लें
नीचे कमर से बाढ़ का पानी उतर गया है

वो रोज़ ही करता है इंसानियत का खून
तुम झूठ कह रहे थे क़ातिल सुधर गया है

कौड़ी नहीं मिली है मुफ़लिस को अभी तक
चोरी का माल था जो इधर से उधर गया है

नंगों की नुमाइश में करे किस तरफ निगाहें
ख़ुद शर्मसार होकर ईमान मर गया है

Saturday 6 October 2012

इतनी सज़ा काफ़ी है

शबनमी बूंदों में आंसू मिला कर पी लिए मैंने
आज दिन भर के लिए इतना नशा काफ़ी है

तेरी यादों में इतने सख्त लमहे जी लिए मैंने

बकाया उम्र के लिए बस इतनी सज़ा काफ़ी है

सुलग रहा है तो वो कल ख़ाक भी हो जाएगा
दिल  से जितना भी निकलता है धुआं काफी है  


दहशत का दौर है , रात है दरवाज़े बंद रहने दे

इन दरीचों से जितनी  आती है हवा काफी
है

Thursday 4 October 2012

मुझे पता है

मुझे पता है बेवफा है तू
फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ

ये मोहब्बत ग़रीब की दौलत
सिर्फ तुझ पे निसार करता हूँ

बड़ी सजा है इस गुनाह की लेकिन
फिर भी मैं बार बार करता हूँ

बिछड़ा था तुझसे जिस दोराहे पर
वहीं खड़ा हूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ

प्यार मजबूरी है कोई हक़ तो नहीं
टूटा दिल तार तार करता हूँ

Wednesday 3 October 2012

ज़िंदगी क्या है


नहीं मिला है कभी दर्दो ग़म
कैसे समझोगे ज़िंदगी क्या है

उम्र गुज़री है गर अंधेरों में
कैसे जानोगे रोशनी क्या है

तलाशते हैं जो रूप की दौलत 
वो क्या जानें कि सादगी क्या है

कहाँ से आके  कहाँ जाता है
किसने जाना है आदमी क्या है

मेरे मैय्यत में भी वो चुप ही रहा
उसने दिखलाया बेरुखी क्या है