हमको बर्बाद यूँ ही होना था
अपनी फितरत न थी बदलने की
न गिरते इस तरह हम तेरे दर पे ऐ साक़ी
तूने मोहलत न दी संभलने की
न कोई ज़िक्रे सुबह और न इंतज़ामे शाम
बात उठ्ठी है रात ढलने की
रिन्द गिरने लगे हैं अब तेरे मयखाने में
सोचते हम भी हैं निकलने की
अपनी फितरत न थी बदलने की
न गिरते इस तरह हम तेरे दर पे ऐ साक़ी
तूने मोहलत न दी संभलने की
न कोई ज़िक्रे सुबह और न इंतज़ामे शाम
बात उठ्ठी है रात ढलने की
रिन्द गिरने लगे हैं अब तेरे मयखाने में
सोचते हम भी हैं निकलने की
No comments:
Post a Comment