कहो सहर से कि रात बाकी है
तुझसे कहनी थी बात बाकी है
चंद लोगों से ही मिला हूँ मैं
अभी तो क़ायनात बाकी है
तू रूबरू है तब क्यूँ लगता है
कि तुझसे मुलाक़ात बाकी है
लुटे हैं फिर भी सोचते हैं लोग
कोई नयी वारदात बाक़ी है
तुझसे कहनी थी बात बाकी है
चंद लोगों से ही मिला हूँ मैं
अभी तो क़ायनात बाकी है
तू रूबरू है तब क्यूँ लगता है
कि तुझसे मुलाक़ात बाकी है
लुटे हैं फिर भी सोचते हैं लोग
कोई नयी वारदात बाक़ी है
No comments:
Post a Comment