मैं बड़े शौक़ से इस दर से चला जाऊंगा
था तेरे पास मेरा दिल मुझे वापस दे दे
जो बिताए थे रो रो के तसव्वुर में तेरे
जवान उम्र के वो दिन मुझे वापस दे दे
आज डूबा हूँ तो समझा हूँ कि साग़र क्या है
मेरी क़श्ती मेरा साहिल मुझे वापस दे दे
तेरी चूनर में बंधे रहते थे जितने सामान
उनमें एक रूह थी शामिल मुझे वापस दे दे
था तेरे पास मेरा दिल मुझे वापस दे दे
जो बिताए थे रो रो के तसव्वुर में तेरे
जवान उम्र के वो दिन मुझे वापस दे दे
आज डूबा हूँ तो समझा हूँ कि साग़र क्या है
मेरी क़श्ती मेरा साहिल मुझे वापस दे दे
तेरी चूनर में बंधे रहते थे जितने सामान
उनमें एक रूह थी शामिल मुझे वापस दे दे
No comments:
Post a Comment