दोनों हमजात हैं इंसान हैं हम
तू मेरा कुछ न कुछ तो लगता है
ये बात और है धुंआ न उठे
यहाँ हर आदमी सुलगता है
है कई लोग जो चैन से सो लेते हैं
और कोई सारी उम्र जगता है
जिसमें ताकत है साफ़ दामन है
जो है कमज़ोर दागदार लगता है
तू मेरा कुछ न कुछ तो लगता है
ये बात और है धुंआ न उठे
यहाँ हर आदमी सुलगता है
है कई लोग जो चैन से सो लेते हैं
और कोई सारी उम्र जगता है
जिसमें ताकत है साफ़ दामन है
जो है कमज़ोर दागदार लगता है
No comments:
Post a Comment