Tuesday, 9 August 2011

अगर हम भूल सकते तो

मेरी दीवानगी का लोग एक क़िस्सा बना लेते
अगर हम तुमको अपने दर्द का हिस्सा बना लेते

बहारों ने बढ़ा दी है नफ़स में इतनी बैचैनी
खिज़ां में टूटते पत्ते भला कब तक हवा देते

नतीजा क्या हुआ है मेरी उस अर्ज़े तमन्ना का
तुम हाँ या ना में अपना कुछ तो फैसला देते

किसे होता है इतना शौक़ अपना जी जलाने का
अगर हम भूल सकते तो तुम्हे कब का भुला देते

No comments:

Post a Comment