मेरी दीवानगी का लोग एक क़िस्सा बना लेते
अगर हम तुमको अपने दर्द का हिस्सा बना लेते
बहारों ने बढ़ा दी है नफ़स में इतनी बैचैनी
खिज़ां में टूटते पत्ते भला कब तक हवा देते
नतीजा क्या हुआ है मेरी उस अर्ज़े तमन्ना का
तुम हाँ या ना में अपना कुछ तो फैसला देते
किसे होता है इतना शौक़ अपना जी जलाने का
अगर हम भूल सकते तो तुम्हे कब का भुला देते
No comments:
Post a Comment