Monday, 22 August 2011

समंदर का नज़ारा

बड़ा अजीब है इस बार समंदर का नज़ारा
कश्ती को ढूँढने ख़ुद साहिल निकल पड़ा है

एक बूढ़ी सी चट्टान ने सागर को दी सलाह
कुछ इंतज़ाम कर लो ये तूफ़ान बड़ा है

उठ उठ के पूछती हैं बेचैन सी लहरें
क्यूँ रो दिया जो उम्र भर ग़र्दिश से लड़ा है

साया भी जा छुपा है मेरे पाँव के नीचे
सूरज न जाने कब से मेरे सर पे खड़ा है 
 

No comments:

Post a Comment