इतनी इज्ज़त से मेरा नाम न लो
मेरी रुसवाइयां रुसवा न करो
दूर रह कर ही मुझे जीने दो
मेरी तनहाइयां तनहा न करो
मुझे नफ़रत ही रास आती है
इस तरह प्यार से देखा न करो
मिला है ग़म तो क़लम चलती है
सितमगरी में कुछ कमी न करो
मेरी रुसवाइयां रुसवा न करो
दूर रह कर ही मुझे जीने दो
मेरी तनहाइयां तनहा न करो
मुझे नफ़रत ही रास आती है
इस तरह प्यार से देखा न करो
मिला है ग़म तो क़लम चलती है
सितमगरी में कुछ कमी न करो
No comments:
Post a Comment