किसी की याद जब आये तो नींद क्यूँ आये
खुली थी आँख हमें फिर भी ख्वाब दिखते रहे
छिपा के ज़ेहन में रखते हम भला कितने राज़
उठायी दिल की क़लम और गीत लिखते रहे
थी ख़ाली जेब किसे बेचते अपने आंसू
यही शहर है जहाँ रोज़ प्यार बिकते रहे
आज निकलोगे जो घर से तो साथ हो लेंगे
बस यही सोच के हम तेरे दर पे रुकते रहे
No comments:
Post a Comment