लिख जाती है शामें तेरा नाम दिल पर
हर सुबहा तेरे नाम ही से होती शुरू है
जो दिखता है ज़ेहन की इन खिडकियों से
ज़र्रे ज़र्रे में दुनियां के बस तू ही तू है
क्यूँ डरता है तू काँटों की चुभन से
जिसे बोया था तूने आज तेरे रूबरू है
मिलेगी ख़ाक में एक दिन ये दौलत
बस तेरे बाद रह जायेगी तेरी आबरू है
No comments:
Post a Comment