आज अनजाने आँख भर आई
ऐसा लगता है तेरी याद आई
कितने मजबूर हैं हम भी तुम भी
जी में आये सो कर नहीं पाते
सुख तो आता है बड़ी मिन्नत से
ग़म कभी पूछ कर नहीं आते
कितनी है बेरहम ये तन्हाई
ऐसा लगता है तेरी याद आई
बहुत आसां है इबादत रब की
राहे उल्फत नहीं ज़रा भी सहल
कितनी मुमताज़ों ने दम तोडा है
रोज़ जलते हैं कितने ताजमहल
सिर्फ हासिल हुई है रुसवाई
ऐसा लगता है तेरी याद आई
ग़म कभी पूछ कर नहीं आते
कितनी है बेरहम ये तन्हाई
ऐसा लगता है तेरी याद आई
बहुत आसां है इबादत रब की
राहे उल्फत नहीं ज़रा भी सहल
कितनी मुमताज़ों ने दम तोडा है
रोज़ जलते हैं कितने ताजमहल
सिर्फ हासिल हुई है रुसवाई
ऐसा लगता है तेरी याद आई
No comments:
Post a Comment