निकले थे घर से हम एक इन्सां तलाशने
हमको न जाने कितने ही भगवान मिल गए
जब भी चले जगाने कुछ जीने की हसरतें
दिल के क़रीब मौत के सामान मिल गए
थी जिनसे उम्मीदें न मिली उनसे तसल्ली
कुछ दर्द बांटने को अनजान मिल गए
सोचा था कुछ मिलेंगे चमनज़ार राह में
ये देखिये क़िस्मत क़ि बयाबान मिल गए
No comments:
Post a Comment