वक़्त के साथ यहाँ हर बशर पिघलता है
कोई होता है दफ़न और कोई जलता है
नहीं जुदा है ये शाह ओ मुफ़लिस के लिए
जोड़ इस ज़िंदगी का शून्य ही निकलता है
अलग नहीं है तेरे और मेरे ग़मों की तादाद
क्यूँ फिर आदमी एक आदमी से जलता है
ये बात और है बदलते रहते हैं क़िरदार
तमाशा ज़िंदगी का उसी तरह चलता है
No comments:
Post a Comment