नहीं मिला है कभी दर्दो ग़म
कैसे समझोगे ज़िंदगी क्या है
उम्र गुज़री है गर अंधेरों में
कैसे जानोगे रोशनी क्या है
तलाशते हैं जो रूप की दौलत
वो क्या जानें कि सादगी क्या है
कहाँ से आके कहाँ जाता है
किसने जाना है आदमी क्या है
मेरे मैय्यत में भी वो चुप ही रहा
उसने दिखलाया बेरुखी क्या है
No comments:
Post a Comment