बच के रहिएगा शमाओं से तो अच्छा होगा
आग लग जाती है तिनकों के घर में
कहीं से ढूंढ के रक्खो तुम एक अपना क़ातिल
अब अपनी मौत से मरता नहीं कोई शहर में
अपनी बाहों में छिपा ले ऐ आसमां इसको
ज़मीं महफ़ूज़ नहीं अपने ही दीवारो दर में
मत गिनो उनको जो देहलीज़ पे जलते हैं चराग़
न जाने कौन सा बुझ जाए आज रात भर में
No comments:
Post a Comment