Thursday, 14 November 2013

प्यार हो जाएगा डर लगता है


बेपर्दा न आ   तसव्वुर में मेरे
प्यार हो जाएगा डर लगता है

सुबह की धूप है  चेहरा तेरा
ये सच नहीं है मगर लगता है

मिल गये   तुम नसीब है मेरा
ये दुआओं का असर लगता है

किस मक़ाम  पे ले आयी  उमर
हर एक दर्द अब तो  दर्दे जिगर लगता है 

No comments:

Post a Comment