Monday, 11 November 2013

रोज़ कहते हो कि मर जायेंगे


रोज़ कहते हो कि मर जायेंगे
लोग कह कर कभी नहीं मरते

मैं बुरा हूँ  तो रब से मेरे लिए
क्यूँ मौत की दुआ नहीं   करते 

आदमी खुद  को दफ्न करता है
 हादिसे   यूँ  ही हुआ नहीं करते

 न भर  तू आह, सुलगती है आग   
 जले  कोई  तो  हवा  नहीं करते 

No comments:

Post a Comment