ग़म देर तक रुका है हर एक खुशी से पहले
हाँ कुछ तो होश था हमें इस बेखुदी से पहले
ये वक़्त का जादू है किस को न बदल डाले
इंसान एक बना था इस आदमी से पहले
इस खेल में किसी का मुक़द्दर न डूब जाए
थोडा था सोचा करिए एक दिल्लगी से पहले
ख्वाबों का आशियाँ क्यूँ कर सजाये कोई
सामान ए मौत हाज़िर है ज़िंदगी से पहले
No comments:
Post a Comment