1. जब दिल में एक लौ जलती है
2. न बुलाया न ख़त लिखा तुमने
3. सागर की गाते लहरों को
4. किरणों के रथ चढ़ सूरज गया
5. तेरे शहर से आती है क्यूँ भीगी हवा
6. जाने वाला चला गया लेकिन
7. बहुत अंधेरी है ये आज की रात
8. एक बूढ़ी सी चट्टान का है सागर को एक पयाम
9. थे साथ कई लोग न जाने किधर गए
10.दर्द छिप कर के खड़ा है इसी दीवार के पीछे
11. अन्तस्तल के टूटे दर्पण में
12. बिन बरसे बादल चला गया
13 . पंख लगा देता यदि ईश्वर
14. फिर चली हैं सर्द हवाएं
15. गौरैया अब भी आती है
16. कहीं और जा बहती पवन
17. मत पिला मुझको मज़हब की शराब
18. घर में नहीं चिराग और अब ढल रही है शाम
19. शर्मिंदा हूँ मैं तेरा ये हाल देख कर
20. एक ही शम्मा भला कब तक जलेगी
21.सपनों की सरिता पर बहता जीवन
22. जाती हुई बहार का मातम न मना
23.बेसबब आँख क्यूँ भर आयी है
24. समय का पंछी पंख लगाकर उड़ जाता है
25. कट गए हैं वो सभी दरख़्त
2. न बुलाया न ख़त लिखा तुमने
3. सागर की गाते लहरों को
4. किरणों के रथ चढ़ सूरज गया
5. तेरे शहर से आती है क्यूँ भीगी हवा
6. जाने वाला चला गया लेकिन
7. बहुत अंधेरी है ये आज की रात
8. एक बूढ़ी सी चट्टान का है सागर को एक पयाम
9. थे साथ कई लोग न जाने किधर गए
10.दर्द छिप कर के खड़ा है इसी दीवार के पीछे
11. अन्तस्तल के टूटे दर्पण में
12. बिन बरसे बादल चला गया
13 . पंख लगा देता यदि ईश्वर
14. फिर चली हैं सर्द हवाएं
15. गौरैया अब भी आती है
16. कहीं और जा बहती पवन
17. मत पिला मुझको मज़हब की शराब
18. घर में नहीं चिराग और अब ढल रही है शाम
19. शर्मिंदा हूँ मैं तेरा ये हाल देख कर
20. एक ही शम्मा भला कब तक जलेगी
21.सपनों की सरिता पर बहता जीवन
22. जाती हुई बहार का मातम न मना
23.बेसबब आँख क्यूँ भर आयी है
24. समय का पंछी पंख लगाकर उड़ जाता है
25. कट गए हैं वो सभी दरख़्त
No comments:
Post a Comment