Monday, 6 October 2014

लोग कह कर मरा नहीं करते

रोज़ कहते हो कि मर जायेंगे
लोग कह कर मरा नहीं करते

मैं बुरा हूँ तो रब से मेरे लिए
मौत की क्यूँ दुआ नहीं करते

आदमी खुद को दफ्न करता है
हादिसे यूँ हुआ नहीं करते

न भर तू आह, सुलगती है आग
जलते दिल को हवा नहीं करते

No comments:

Post a Comment